Medical shop कैसे शुरू करें?

अगर आप अपना मेडिकल स्टोर खोलने की सोच रहे है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको आज इस पोस्ट के दुवारा देंगे जिससे आपको इसे खोलने का पूरा प्रोसेस के बारे में पता चलेगा मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कितनी Qualification होनी चाहिए Medical Store License कैसे बनता है ये सब जानकारी आपको आज यहाँ जानने को मिलेगी।

तो चलिए शुरू करते हैं।
आप कैसे अपना मेडिकल शॉप खोल सकते हैं ?
सबसे पहले टाइप डिज़ाइन कीजिये ,आप सोच रहें होंगे की मेडिकल स्टोर में भी अलग अलग टाइप्स होतें हैं क्या ? तो जवाब है “हाँ ” .

तीन तरह के टाइप्स होते हैं।

और हम आपको तीनो टाइप बताने वाले हैं ,

Hospital medical store : ये किसी हॉस्पिटल या नर्सिंग होम में होता है जब आप किसी हॉस्पिटल या नर्सिंग होम जातें हैं , तो वंहा अपने ऐसे मेडिकल स्टोर जरूर देखें होंगे जो हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा लिखे गए prescriptionअकोडिंग दवाई देते हैं। ऐसे मेडिकल स्टोर हॉस्पिटल के Premises में खोलने के लिए हॉस्पिटल की permission लेनी पड़ती है। और आपको हॉस्पिटल के नियम मनके चलने पड़ते हैं।

Standalone medical store: ये मेडिकल स्टोर पूरी तरह से आपके control में होता है ,और आपका अपना indivisible बिज़नेस होता है। इसे आप अपने घर पर मार्किट में किसी चौराहे पर या किसी दूसरे शहर में खोल सकते हैं।

Township medical store: इस तरह के मेडिकल स्टोर किसी township ,residential apartment , multi -storey flats ,इसके आलावा भी govt areas ,cantonment areas या किसी govt -colony में भी आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

license & legal formalities :मेडिकल स्टोर खोलने के लिए सबसे पहले अपने राज्ये के drugs controller general of india डिपाटमेंट में एप्लीकेशन देनी पड़ती है ,जिसके साथ दुकान का blueprint ,business type declaration ,invoice fee deposit जमा होती है। जिस भी नाम से आप दुकान रजिस्टर करवाना चाहते हैं ,वो नाम देना पड़ेगा ध्यान रखिये की नाम किसी दूसरी मेडिकल स्टोर से मैच न करे.
proofs
application के वक्त अपने सभी governmentidentifiy proof और address प्रूफ भी देना होता है,इसके आलावा भी रेजिस्टर्ड pharmacistका एफिडेबिट और appointment latter जो आपकी शॉप पर फुल टाइम काम करेगा।
जंहा दुकान खोली जा रही है ,अगर वो जगह आपकी है या फिर रेंट पर ले रहें हैं ,तो उसका ऑनर शिप डॉक्यूमेंट जिसके नाम पर बिज़नेस खुलने वाला है उसके नाम रजिस्ट्रेशन और सिग्नेचर के साथ एक कवरिंग latter जैसी चीजे देनी पड़ती है। application के लिए आपको अपने nearest district drug control office से संपर्क करना चाहिए।
इसके बारे में जानने के लिए सबसे बेहतर है आप गूगल पर सर्च करें। (Application for medical store drug control department ) तो अपने राज्य के गोवेर्मेंट वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा ,जंहा से आप सभी information ,fees ,और documentation की details देख सकते हैं।
इसके आलावा GST और trade लाइसेंस भी ले सकते हैं।
मेडिकल स्टोर में बेबी फ़ूड आइटम रखने के लिए आपको फ़ूड लाइसेंस भी लेना पड़ेगा, fssai की तरफ से food लाइसेंस लेना होगा।

मेडिकल शॉप खोलने के लिए qualification

मेडिकल शॉप खोलने के लिए सबसे important दो चीजे हैं : 1 pharmacist जो qualified होना चाहिए और pharmacist का लाइसेंस होना चाहिए, qualified pharmacist के पास B . pharma या M . pharma की डिग्री होनी चाहिए।

2 land registration ; जिस जमीं पर दवाई की दुकान खुलेगी वो या तो आपकी होनी चाहिए या रेंटेड दोनों कंडीशन में मेडिकल स्टोर के तौर पर land registration रजिस्टर होना चाहिए इस प्रोसेस में आप लीगल एक्सपर्ट्स की मदद ले सकते हैं।

मेडिकल शॉप का लिए Investment
एक मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कम से कम 5 लाख रूपये तो होने ही चाहिए , इसे काम में भी आपकहोल सकते हैं पर क्योकि दवाइयां में महंगी होती है इसलिए कम इन्वेस्टमेंट साथ दुकान में स्टॉक कम दिखे गा ,अगर आप होलसेल में जायेंगे तो आपको कई गुना ज्यादा इन्वेस्ट करना होगा कुल मिला कर = लाइसेंस फी , स्टॉक ,शॉप कंस्ट्रक्शन ,स्टाफ ,मेंटेनेंस , इलेक्ट्रिसिटी जैसी चीजों के लिए इन्वेस्टमेंट तो करना ही पड़ेगा।

MEDICAL SHOP खोलने के लिए लोन कैसे लें ?
अगर आपके पास कैपिटल की कमी है, तो आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ,इसके लिए आपका indian citizen होना जरुरी है और आपकी age 25 से 66 साल के बिच होनी चाहिए अपने पास के किसी भी बैंक में आप बिज़नेस लोन अप्लाई कर सकते हैं।
For Business Loan: identity proof ,age proof ,proof of residence ,ITR ,बैंक statement .
for sole proprietorship; proof of residence, identity proof ,जैसे प्रूफ की जरूरत पड़ती है।

अब है ,space for shop
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको उसके कंस्ट्रक्शन पर काफी ध्यान देना होगा ताकि स्पेस को सही तरिके सेutilized. किया जा सके। दवाई रखने के लिए showcase और स्टोर कुछ इस तरह से बना होना चाहिए ज्यादा से ज्यादा चीजों को रखा जा सके इसके आलावा owner एंड ,staff sitting ,और जो patients sitting arrangement ,doctors chamber refrigerator ,billing के लिए computer इनका भी इंतजाम करना होगा।

Important

अब है ध्यान देने वाली बातें मेडिकल शॉप खोलने पर आपको हमेशा ध्यान रखना होगा की कोई भी व्यक्ति अगर ऐसी किसी दवाई की डिमांड कर रहा है जो शिफ़ किसी डॉक्टर की prescription पर ही देनी चाहिए तो बिना prescription दवाइयां न दें क्योकि ऐसी बोहोत सी दवाइयां है जिनका नशा किया जाता है उन्हें रखने से बचिए। हमेशा दवाइयों की Expiry date चेक करते रहिये।
अपने उनसभी डॉक्यूमेंट का ध्यान रखिये जिन्हे हर साल renewed करवाना पड़ता है और सभी डॉक्यूमेंट को अपडेट रखिये क्युकी कभी कभी मेडिकल शॉप पर भी चेकिंग होती है।

निष्कर्ष
मेडिकल स्टोर खोलने को लेकर लगभग सभी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में बता दी होगी। आपको ये पोस्ट किसी लगी हमे कमेंट करके बताइये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top

Our Offices

Building No-146, 2nd floor, Pocket-6 , Rohini Sector -21, Delhi-110086

1st Floor, A 30, Pratap Vihar Part I, Pratap Vihar, Kirari Suleman Nagar, Delhi, 110086

Office no. 23, 3rd floor, B wing, Prasad Shoping Centre (opp.Goregaon R.Stn) Goregaon West Mumbai-400062