क्या आप भी स्टार्टअप में अपना इंट्रस्ट रखते हैं और स्टार्टअप से जुड़े न्यूज़ और आर्टिकल के अपडेट अक्सर पढ़ते रहते हैं तो, आपको ये बात तो पक्का पता होगी की ज्यादातर स्टार्टअप Technology से जुड़े फील्ड में ही हुए हैं और हो भी रहें हैं।
अगर इंडिया की ही बात की जये तो बोहोत से technology वाले स्टार्टअप अपना पैर जमा चुके हैं।
Successful Indian tech startup में।
Exigo , White hat junior ,Unacademy, Byjus, Mobikwik , Phone pay , Cred, जैसे brand का नाम लिया जा सकता है।
हमारी ज़िंदगी में Technology के बढ़ते इम्पैक्ट के चलते ही स्टार्टअप में Technology का दवदवा है।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की technology और Non-technology फील्ड में स्टार्टअप की क्या मोके हैं
तो चलिए शुरू करते हैं।
Technology क्या है ?
तो , सबसे पहले हम बात करते हैं technology वाले स्टार्टअप opportunities की , क्योकि जबसे कोरोना pandemic शुरू हुआ और पूरी दुनिया को lockdown जैसी चीज से गुजरना पड़ा तबसे सभी चीजों को लोगो की पहुँच तक लाने के लिए टेक्नोलॉजी को ही मीडियम बनाया गया और स्कूल ,कॉलेज ,पढाई जरूरत की चीजे ,काम काज ,नौकरी ,गुजर बसर करने के साधन ,फिटनेस entertainment ,सभी कुछ को technology के जरिये ही हमारी ज़िंदगी से जोड़ने की कोशिश लगा तार चल रही है।
तो सबसे पहले हम जानते हैं ,AI (Artificial Intelligence ) के बारे में , जबसे कंप्यूटर ने लोगो की ज़िंदगी आसान बनाई ,तभी अंदाज़ा लगया जा सकता है की एक टाइम ऐसा अजयेगा जब कम्प्यूटर्स रोबोट और Artificial Intelligence जैसी चीजों से इंसान को replace कर दिया जायेगा ,बो बहुत से सेक्टर्स में ऐसा हुआ भी है किन चीजों में बारीकियों में human लेबल की quality चाहिए वंहा पर आज रोबोट्स AI टेक्नोलॉजिस्ट से ही काम लिया जाता है ,और कोरोना pandemic के चलते ही दुनिया भर में टेक्नोलॉजी की जरुरत महसूस हुई तब से ही AI Intelligence बोहोत ज्यादा डिमांड में हैं। Online Classes ,Online Games , Voice Command, Internet Searching, Medical Research , Execution Recognition Technology , Cyber Security/IT जैसे सरे areas में artificial Intelligence इस्तेमाल हो रहा है।
yellow .ai ,loginext , emotix next billion ,जैसे नाम इंडिया में artificial Intelligence के एरिया में काफी आगे हैं ,तो AI के बारे मे हमने काफी कुछ जाना और समझा।
अब बात करते हैं ,tele health virtual मेडिकल सर्विस की।
मेडिकल सेक्टर में टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल में पूरा scenario ही बदल गया है, आज टेक्नोलॉजी के ही चलते ही मेडिकल फैसिलिटी आसान हो गयी है। और tele मेडिसन के आने से आप आज घर बैठे ही डॉक्टर को दिखा सकते हैं। इंडिया में बढ़ते इंटरनेट इस्तेमाल से tele मेडिसिन से फायदा हो रहा है। ,इसे लोगो के खर्चे कम हो रहें हैं ,वेटिंग का समय कम हो गया है ,और ट्रेवल नहीं करना पड़ रहा है।
तो ये अच्छा स्टार्टअप बन सकता है ,जैसे की : practo ,Img , mfine ,icliniq myupchar , जैसे नाम टेली मेडिसिन में लीडिंग ब्रांड्स हैं।
Online Course
अब अगर ऑनलाइन कोर्स की बात करें।
तो pandemic के चलते ही जब से स्कूल बंद हुए तब से बच्चो की पढ़ाई ऑनलाइन ही चल रही है। स्कूल ,कॉलेज ,यूनिवर्सिटी ,और एजुकेशनल इन्सिटिटूटे पूरी तरीके से कब तक खुलेंगे ये कहना मुश्किल है , क्योकि कोरोना के थर्ड वेव का क्या स्टेटस है और आगे क्या होगा इन सब चीजों का डर्र लोगो के मन में अभी भी है दुनिया में पहली बार lockdown लगने के साथ ही Education , certification , training ,skill upgradation , new courses ,करने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई और कोर्स करने के लिए प्लेटफार्म बढ़ने लगे और अभी भी इसमें स्टार्टअप हो रहें है।
coursera ,unacademy ,byjus ,white hat junior ,linked in learning, skill share जैसे कई सरे प्लेटफार्म Interdus किये गए।
2018 में इंडियन ऑनलाइन एजुकेशन मर्केट वैल्यू लगभग 39 billion rupees थी जो 2024 तक 360 billion rupees तक पहुँच सकती है, तप इस सेक्टर में स्टार्टअप ग्रो करने के बोहोत बड़े मोके हैं।
और अब इसी के साथ आगे चलते हैं और बात करते हैं।
Web designing company के बारे में।
इंटरनेट के चलते हम छोटे छोटे चीजे भी भी इंटरनेट पर ढूंढ ही लेते हैं ,और साइबर स्पेस में अपनी जगह बनाने के लिए आज कल हर छोटे बड़े बिज़नेस करने वाले अपनी वेबसाइट बनवा रहें हैं। फिर चाहे वो coaching institute ,हो hotel and home stay वाले हो farmer ,grocery shop ,electronic showrooms ,सब लोग अपने कस्टमर तक पहुँचने के लिए बोहोत ही कम खर्चे पर वेबसाइट बनवा रहें हैं। इसलिए अगर आप webdesigning जानते हैं वेबसाइट development करना आता है ,तो आप अपनी webdesigning कंपनी रेजिस्टर करवा करके अपना स्टार्टअप खोल सकते हैं अब जाहिर सी बात है, अकेले सलूशन प्रोवाइड करना आसान तो नहीं होता तो दो तीन लोगो की टीम बना करके शुरुआत कर सकते हैं। वेबसाइट डिज़ाइन भी IT का ही हिस्सा है।
सिर्फ वेबसाइट ही नहीं बनाना सालो तक उनकी maintenance ,upgradation , secure बनाने के भी चार्जेस लगते हैं। जो कस्टमर को ही pay करने होते हैं। टी यंहा पर अच्छी सर्विस देकर के अच्छा प्रॉफिट निकला जा सकता है।
अब बात करते हैं ,social media consulting company
आज के जमाने में हर कोई अपना सोशल मीडिया presence दिखा रहा है indivisible कंपनी आर्टिस्ट ,और वो सभी लोग जो अपना बिज़नेस बढ़ाना चाहते हैं , कस्टमर बेस क्रिएट करना चाहते हैं ,लोगो को इन्फ्लुएंस करना चाहते हैं या फिर अपनी img बिल्डिंग करना चाहते हैं सभी सोशल मीडिया टूल्स अपना रहें हैं। इसलिए आप अगर सोशल मीडिया एक्सपर्ट हैं या सोशल मीडिया मैनेजर की पोस्ट पर काम कर चुके हैं तो social media consulting company से स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं।
इस तरह की सर्विस में आप लोगो को ये बताएंगे की किस तरह के पोस्ट उन्हें डालने हैं ,किस तरह के campign करने हैं ,किस तरह के hastags इस्तेमाल करने हैं ,लाइक और फोल्लोवेर बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ,क्यों सोशल इवेंट का हिस्सा बनना है अपने टेलेंट को showcase करना है।
इसके आलावा : biotech startup ,robotic delivery , e-commerce ,SEO specialist company ,digital marketing , IT support company mobile phone repairing company जैसे कई ऐसे टेक्निकल है जिसमे स्टार्टअप किया जा सकता है।
अब बात करते हैं उन non – Tech fields की स्टार्टअप opportunities क्योकि को भी tech कंपनी में सिर्फ टेक्निकल एक्सपर्ट ही पूरी कंपनी नहीं चलते हैं ,जैसे की
Food chain : बाहर घूमने गए ये ट्रिप निकले बिना खाये पिए सब कुछ अधूरा रह जाता है ,और खासकर अगर बात करें फ़ास्ट फ़ूड की तो लोग खुद को रोक ही नहीं पते हैं। वैसे खाना पीना भी लोगो की ज़िन्दगी का हिस्सा बन गया है , इसलिए अगर आप फ़ास्ट फ़ूड में कोई स्टार्टअप करते हैं तो बोहोत अच्छा स्कोप है की आप कामयाब हो जायेंगे।
Buying: आज कल लोगो की बाइंग कपीसिटी बोहोत बढ़ गयी है ,और लोग पैसे खर्च करने में जरा भी पीछे हटते नहीं है इसलिए जंहा भी कुछ नया दिखता लोग उसे try करने पोहोंच जाते है। इस तरह बोहोत से स्टार्टअप है जो अच्छे हैं।
Food delivery service : swiggy और zomato ने पोरे देश में अपनी फ़ूड डिलीवरी सर्विस से तेहेलका मचा रखा है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की सिर्फ मार्किट में यही दो प्लेयर हैं इस सर्विस ओप्प्रेशन में आप भी अपना काम शुरू कर सकते हैं।
अब बात करते हैं Cab service की।
कहीं भी घूमने जाना है ,या ऐरपोट से किसी को पिछ करने जाना है या फिर कॉरपरेट के लिए सर्विस के लिए गाड़ी चाहिए ,लोग अक्सर कैब सर्विस लेते हैं। क्योकि इनकी एबिलिटी ज्यादा होती है, और सर्विस अछि होती है। आप सर्विस उपग्रड करवा सकते हैं , और ऑनलाइन से बुकिंग आसान हो जाती हैं ,इसलिए uber ,और ola जैसे कैब सर्विस इंडिया के साथ साथ और भी अपने बिज़नेस बढ़ा रहें हैं इनकी बढ़ती डिमांड के बढ़ते ही इस सेक्टर और भी स्टार्टअप हो रहें हैं। और ग्रो भी कर रहें हैं।
नए प्लेयर्स की बात करें ,
the smart taxi , meru cabs , apna cab , red bus ,zoom car , rapido जैसे स्टार्टअप बी लोगो को अपनी सर्विस देकर क्वालिटी से इम्प्रेस कर रहें हैं। तो अगर आप transport सर्विस के इस सेगमेंट आना चाहते हैं ,तो स्टार्टअप को कामियाब बनाया जा सकता हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद करते हैं , की आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आयी होगी।